Dhanbad News : समाहरणालय परिसर में ही गंदगी का अंबार, तो कैसे करें साफ शहर की अपेक्षा ?

स्वच्छता के मानकों पर खतरा नहीं उतर रहा कार्यालय, शौचालय में लटका रहता है ताला

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 10, 2025 2:04 AM
an image

धनबाद के समाहरणालय परिसर की हालत खुद नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. कार्यालय के पीछे के हिस्से में कई दिनों से गंदगी का अंबार जमा है. इसे न तो साफ किया गया और न ही मामले में कोई कार्रवाई हुई. यह दृश्य न केवल बदइंतजामी का प्रतीक है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी परेशानी का सबब बन चुका है. इतना ही नहीं समाहरणालय परिसर में बने पुरुष एवं महिला शौचालयों में ताले लटके हैं. इससे वहां आने-जाने वाले लोगों को खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब जिला प्रशासन का मुख्यालय ही स्वच्छता के मानकों पर खरा नहीं उतरता, तो पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पर भरोसा कैसे किया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version