धनबाद के प्रधान जिला जज वीरेंद्र तिवारी बोले- सरकारी योजना से वंचित न रहे कोई दिव्यांग

Disability Testing Camp: धनबाद के प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि कोई भी दिव्यांग सरकार की किसी योजना से वंचित न रहे. झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से सदर अस्पताल धनबाद में दिव्यांगता जांच शिविर को संबोधित करते हुए यह बात कही. जांच शिविर 6 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक चलेगी.

By Mithilesh Jha | July 17, 2025 9:44 PM
an image

Disability Testing Camp: झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से सदर अस्पताल धनबाद में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जिले का एक भी दिव्यांग सरकारी योजना से वंचित न रहे.

6 से 20 जुलाई तक धनबाद के सभी प्रखंडों में चलेगा अभियान

अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुषार तोपनो ने बताया कि शिविर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देशन में विशेष जागरूकता अभियान 6 जुलाई से 20 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में चलाया जा रहा है.

डॉक्टरों की टीम ने की दिव्यांग बच्चों की जांच

शिविर में दर्जनों दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण-पत्र जारी किया गया. सभी प्रकार की दिव्यांगताओं को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों की एक संयुक्त टीम गठित की गयी थी. इसमें डॉ राजीव कुमार सिंह (औषधि), डॉ सरोजिनी मुर्मू (नेत्र), डॉ मुकेश प्रसाद (हड्डी), डॉ संजीव गुलास (सर्जरी), डॉ जुनैद इएनटी, काउंसलर अभिष्कता मुखर्जी व मीनाक्षी दुबे शामिल थीं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिविर को सफल बनाने में इन्होंने दिया योगदान

शिविर को सफल बनाने में सदर अस्पताल प्रशासन व डालसा टीम के सदस्य हेमराज चौहान, डिपेंटी गुप्ता, बीना कुमारी, पंकज वर्मा, निमाई प्रमाणिक, मानिक दुबे, नवीन कुमार, सोनू सिंह, कमल किशोर, सविता कुमारी, सौरभ सरकार, अरुण कुमार, राजेश सिंह आदि ने सक्रिय योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बना रही हेमंत सरकार, बेंगाबाद में बोलीं कल्पना सोरेन

कोडरमा में सड़क दुर्घटना में नाबालिग समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, घाटी में मची चीख-पुकार

22 जुलाई से कोल्हान के 727 डाकघरों में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन, 21 जुलाई को नहीं होगा कोई काम

देवघर में 2 घंटे में 30 मिमी बारिश, मुहल्ले के घरों में घुसा पानी, नदियां उफान पर, अजय बराज के 6 गेट खोले

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version