Dhanbad News : गोधर से था दिशोम गुरु का भावनात्मक संबंध

दिशोम गुरु शिबू सोरेन 90 के दशक में अक्सर यहां नेपाल रवानी से मिलने आया करते थे.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 5, 2025 2:05 AM
an image

झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का गोधर मोड़ से गहरा और भावनात्मक जुड़ाव रहा है. गोधर वही जगह है, जहां वह झारखंड की लड़ाई की रणनीति तय करने वर्षों तक आते रहे. गोधर मोड़ में ही स्थित थी शहीद नेपाल रवानी की मिठाई की दुकान झारखंड आंदोलन के मंथन की एक अनौपचारिक चौपाल भी था. दिशोम गुरु शिबू सोरेन 90 के दशक में अक्सर यहां नेपाल रवानी से मिलने आया करते थे. उन मुलाकातों में आंदोलन की दिशा तय होती थी, रणनीतियां बनती थीं और संघर्ष का संकल्प मजबूत होता था. 25 फरवरी 2001 को जब शिबू सोरेन राज्यसभा सांसद थे, तब उन्होंने गोधर मोड़ में झारखंड आंदोलन के अपने पुराने साथी और वीर शहीद नेपाल रवानी की स्मृति में एक भव्य स्मारक का शिलान्यास किया था. इसके बाद वे 2002 और 2020 में भी नेपाल रवानी के शहादत दिवस पर गोधर पहुंचे, श्रद्धांजलि अर्पित की और जनसभा को भी संबोधित किया. शहीद नेपाल रवानी के बड़े पुत्र और झामुमो जिला उपाध्यक्ष अजय रवानी ने ने कहा गुरुजी (शिबू सोरेन) का हमारे घर से परिवार जैसा रिश्ता रहा है. पिताजी की मिठाई की दुकान पर बैठकर झारखंड आंदोलन की कई ऐतिहासिक बातें होती थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version