Dhanbad News: उम्र विवाद में काम से बैठायी गयी सीमा कुमारी के मामले में बीसीकेयू के बैनर तले लोदना व बस्ताकोला क्षेत्र का डिस्पैच व ट्रांसपोर्टिंग यूनियन समर्थकों ने सुबह से ही बंद करा दी. देर शाम बस्ताकोला महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह के साथ केओसीपी परियोजना कार्यालय में वार्ता हुई. उसमें महाप्रबंधक की ओर से एक सप्ताह तक डिस्पैच, ट्रांसपोर्टिंग आंदोलन स्थगित करने की अपील की गयी. प्रबंधन की अपील के बाद बंदी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. लेकिन क्रमिक हड़ताल जारी रखने की बात कही गयी. सनद रहे कि पिछले सात अप्रैल से सीमा कुमारी कार्यालय के गेट पर आंदोलनरत है. उसके समर्थन में निरसा विधायक अरूप चटर्जी पिछले दिनों यहां आकर शुक्रवार से बंदी की घोषणा की थी. उसी के तहत डिस्पैच व ट्रांसपोर्टिंग बंद की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें