Dhanbad News: पंचेत में सोलर पावर प्लांट का फिर विस्थापित ग्रामीणों ने किया विरोध, रोका काम

Dhanbad News: एनजीएसएल द्वारा डीवीसी पंचेत के जीरो प्वाइंट पर डीवीसी की अधिग्रहीत जमीन पर पुनः सोलर पावर प्लांट निर्माण कार्य शुरू किये जाने का सोमवार को विस्थापितों ने विरोध किया. दामोदर वैली वास्तुहारा संघर्ष समिति के बैनर तले आसपास के ग्रामीणों ने सोलर पावर प्लांट निर्माण कार्य को रोक दिया.

By MAYANK TIWARI | April 22, 2025 12:24 AM
an image

इस दौरान बंगाल क्षेत्र के भी विस्थापित पहुंचे थे. सूचना पाकर पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय सदल बल के साथ पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने के प्रयास किया. इस दौरान कंपनी के अधिकारियों एवं पुलिस के साथ विस्थापितों की बहस भी हुई. ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग रहे. कहा कि किसी भी कीमत पर सोलर पावर प्लांट बनने नहीं दिया जाएगा.

विस्थापितों के लिए दुकान बनाकर अलॉट करने की मांग

विस्थापितों का कहना था कि उपरोक्त जमीन पर सोलर पावर प्लांट न बनाकर पार्क एवं रोड साइड रेस्टोरेंट एवं होटल बनाए. डीवीसी खाली पड़ी जमीन को विस्थापितों को वापस करे. विस्थापितों के लिए दुकान बनाकर अलॉट करे. केलियासोल सीओ अशोक सिन्हा ने भी जमीन को लेकर अधिकारियों से वार्ता की. इधर, आंदोलन के बाद चार घंटे तक विस्थापित जीरो प्वाइंट पर डटे रहे और सभा की.

क्हा बोले एनजीएसएल अधिकारी

इधर एनजीएसएल अधिकारियों का कहना है कि डीवीसी ने जमीन उनको हस्तांतरित किया है, इसलिए डीवीसी की जमीन पर सोलर पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर मुखिया भैरव मंडल, मुख्तार अंसारी, रीता मंडल, घोलटू अंसारी, परवीन खातून, संध्या गोराईं, पुतुल गोराईं आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version