बरमसिया फ्लाइओवर से सेंट्रल स्कूल जानेवाले एप्रोच रोड की क्षतिग्रस्त गार्डवाल की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. रेलवे मिट्टी खिसकने से रोकने के लिए क्षतिग्रस्त हिस्से में बालू के बोरे भरवा रहा है. हालांकि शुक्रवार को भी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि टूटी गार्डवाल की स्थायी मरम्मत कौन करायेगा. इसको लेकर रेलवे और पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) आमने-सामने हैं. रेल अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइओवर तक की जिम्मेदारी रेलवे की है, लेकिन एप्रोच रोड और उससे जुड़े ढांचे की मरम्मत राज्य सरकार को करनी चाहिए. दूसरी ओर, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद का कहना है कि फ्लाइओवर और एप्रोच रोड दोनों 2004 में रेलवे ने खुद बनवाया था और जमीन भी रेलवे की है, इसलिए गार्डवाल की मरम्मत रेलवे को ही करनी चाहिए. इस बीच, फ्लाइओवर से भारी वाहनों का परिचालन लगातार जारी है. विशेषज्ञों का मानना है कि गार्डवाल की मरम्मत में देरी हुई, तो एप्रोच रोड कभी भी धंस सकता है. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें