Dhanbad News : बरमसिया फ्लाइओवर की गार्डवाल की मरम्मत शुरू, जिम्मेदारी को लेकर रेलवे और आरसीडी आमने-सामने

रेल अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइओवर तक की जिम्मेदारी रेलवे की है, लेकिन एप्रोच रोड और उससे जुड़े ढांचे की मरम्मत राज्य सरकार को करनी चाहिए.

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 21, 2025 1:35 AM
an image

बरमसिया फ्लाइओवर से सेंट्रल स्कूल जानेवाले एप्रोच रोड की क्षतिग्रस्त गार्डवाल की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. रेलवे मिट्टी खिसकने से रोकने के लिए क्षतिग्रस्त हिस्से में बालू के बोरे भरवा रहा है. हालांकि शुक्रवार को भी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि टूटी गार्डवाल की स्थायी मरम्मत कौन करायेगा. इसको लेकर रेलवे और पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) आमने-सामने हैं. रेल अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइओवर तक की जिम्मेदारी रेलवे की है, लेकिन एप्रोच रोड और उससे जुड़े ढांचे की मरम्मत राज्य सरकार को करनी चाहिए. दूसरी ओर, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद का कहना है कि फ्लाइओवर और एप्रोच रोड दोनों 2004 में रेलवे ने खुद बनवाया था और जमीन भी रेलवे की है, इसलिए गार्डवाल की मरम्मत रेलवे को ही करनी चाहिए. इस बीच, फ्लाइओवर से भारी वाहनों का परिचालन लगातार जारी है. विशेषज्ञों का मानना है कि गार्डवाल की मरम्मत में देरी हुई, तो एप्रोच रोड कभी भी धंस सकता है. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जायेगा.

एसडीएम के नेतृत्व में टीम आज करेगी निरीक्षण :

गार्डवाल की मरम्मत से पुल पर लगा जाम :

मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार को बरमसिया फ्लाइओवर पर भारी ट्रैफिक देखने को मिला. बैरिकेडिंग के कारण एक ही लेन से वाहन गुजर रहे थे. इससे पूर्वाह्न 10 से 11 बजे, दोपहर 2 से अपराह्न 3 बजे और शाम 5 से रात 8 बजे तक लंबा जाम लगा रहा. इधर, एफसीआइ के मंडल प्रबंधक चक्रपाणी सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया है कि फ्लाइओवर से एफसीआइ के भारी वाहन नहीं चलते हैं. एफसीआइ के ट्रक रानी रोड, आमटाल होते हुए बलियापुर मार्ग से आते-जाते हैं. ट्रक का फ्लाइओवर रूट है ही नहीं. संभवतः फ्लाइओवर से गुजरने वाले भारी वाहन स्टेट फूड कॉरपोरेशन के हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version