Dhanbad News : तिलाटांड़ स्थित महिला थाना में रविवार की रात को पति-पत्नी और वो को लेकर हो हंगामा हुआ. इस दौरान पुलिस के हस्तक्षेप करने पर उसके साथ नोकझोंक हो गयी. बताया जाता है कि महिला थाना द्वारा पति-पत्नी और पत्नी के प्रेमी को नोटिस भेजकर बुलाया गया था. उसमें सिर्फ पति पहुंचा था. अन्य के परिजन आये, लेकिन थाना परिसर में आपस में बहस करने लगे. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, तो परिजन पुलिस से ही उलझ गये. बाद में सभी को समझा कर शांत कराया गया. बताया जाता है कि कोर्ट में पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला चल रहा है. इधर पति द्वारा महिला थाना में आवेदन देकर पत्नी एवं उसके प्रेमी द्वारा उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया, तो महिला थाना ने सुलह कराने को लेकर सभी को बुलाया था. इस संबंध में जेएलकेएम नेत्री भारती महतो ने बताया कि महिला थाना लड़की के पक्ष में गयी थी. जहां पुलिस अपनी वर्दी का धौंस दिखाने लगा. उसी लेकर धक्का-मुक्की हुई है. इस संबंध में महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी मिंज ने कहा कि पति-पत्नी का विवाद कोर्ट में चल रहा है. सुलह के लिए बुलाया गया था. परिवार के लोग लड़ने लगे. बीच बचाव करने पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें