शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एमबीबीएस छात्र आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे. इसके लिए मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में अत्याधुनिक डिससेक्शन सिमुलेटर मशीन लगायी जायेगी. योजना को लेकर स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से डिससेक्शन सिमुलेटर मशीन की खरीद के लिए तीन करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस पहल से मेडिकल छात्रों को मानव शरीर की संरचना का अध्ययन और भी सरल, सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से करने का अवसर मिलेगा. इस नयी पहल के साथ एसएनएमएमसीएच, झारखंड में तकनीकी रूप से उन्नत मेडिकल शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों में शुमार हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें