Dhanbad News: सदर अस्पताल में फिजिशियन व एनेस्थेटिक चिकित्सकों की होगी बहाली
कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में फिजिशियन व एनेस्थेटिक चिकित्सक की बहाली होगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विज्ञापन निकाला गया है.
By ASHOK KUMAR | July 5, 2025 12:57 AM
धनबाद.
कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में फिजिशियन व एनेस्थेटिक चिकित्सक की बहाली होगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विज्ञापन निकाला गया है. कंसलटेंट के रूप में चिकित्सकों से सेवा ली जायेगी. अस्पताल में चिकित्सीय परामर्श प्रदान करने पर चिकित्सकों को प्रति मरीज 300 रुपये प्रदान किये जायेंगे. वहीं माह में अधिकतम चार लाख रुपये चिकित्सकों को मिलेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बहाली को लेकर निकाले गये विज्ञापन के अनुसार माह के प्रथम बुधवार को समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में चिकित्सकों के पैनल की मौजूदगी में साक्षात्कार हाेगा. चिकित्सक बहाल होने तक यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी. बता दें कि सदर अस्पताल में डेढ़ माह से फिजिशियन चिकित्सक नहीं होने का मामला प्रभात खबर ने अपने दो जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसे संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने चिकित्सकों को बहाल करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .