राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत जिला एनसीडी सेल, धनबाद के जिला कार्यक्रम सहायक (डीपीए) लालदेव रजक ने डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (डीपीएम) नीरज यादव पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस संबंध में डीपीए ने सोमवार को सिविल सर्जन को पत्र सौंपकर डीपीएम पर प्रताड़ित करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, झूठे आरोप लगाने, अनावश्यक रूप से काम का बोझ बढ़ाने, जबरन स्थानांतरण की धमकी देने और गलत खरीदारी के लिए दबाव बनाने जैसे आरोप लगाये गये हैं. शिकायत पत्र में उन्होंने बताया कि यह उत्पीड़न तब शुरू हुआ जब उन्होंने गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच के लिए प्रयुक्त वीआइए किट की खरीद में हुए घोटाले को उजागर किया. इन किटों की खरीद की प्रक्रिया में संबंधित विभाग यानी जिला एनसीडी सेल को पूरी तरह से दरकिनार किया गया व डीपीएम ने मनमाने तरीके से खरीदारी करायी. जब उन्होंने इसमें अनियमितताओं को चिह्नित किया व आपत्ति दर्ज की, तब से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें