Dhanbad News: मानसून की पहली बारिश ने चिरकुंडा नप की तैयारी की पोल खोल कर रख दी है. चिरकुंडा जीटी रोड मुख्य सड़क का नाला जाम रहने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है, जिसके कारण ऑटो व बस में चढ़ने वाले एवं पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बुरी स्थिति शहीद चौक से लेकर सब्जी बाजार तक की है. पैदल चलने वालों को गंदे पानी से गुजरना उनकी मजबूरी है. यह स्थिति तो मुख्य सड़क की है. इस संबंध में नप के एइ अंकित पराशर ने कहा कि जिस स्थान से नाला का पानी सड़क पर आ रहा है, वहां नाला निर्माण को लेकर टेंडर निकाला गया है, लेकिन किसी ने टेंडर नहीं डाला. जल्द ही इओ से बात कर समस्या का स्थायी समाधान निकाला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें