Dhanbad News : सिद्धि विनायक में ड्रैप आर्टिस्ट डॉली जैन का टॉक शो कल

सिद्धि विनायक में ड्रैप आर्टिस्ट डॉली जैन का टॉक शो कल

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 11, 2025 2:15 AM
an image

जिटो लेडीज विंग धनबाद की ओर से आयोजित दो दिवसीय फेयर उड़ान का उद्घाटन 12 जुलाई को वॉलीवुड की ड्रैप आर्टिस्ट डॉली जैन करेंगी. संस्था की ट्रेजरर रिद्धि गोद्धा ने बताया कि डॉली का 20 मिनट का टॉक शो लेडीज विंग की मेंबर्स के साथ होगा. इसमें डॉली महिलाओं को बतायेंगी कि किस तरह अपनी क्रिएटिविटी को आयाम दिया जा सकता है. डॉली बालीवुड की हीरोइन, सेलीब्रेटीज, अंबानी ग्रुप की नीता अंबानी व राधिका अंबानी को साड़ी को परंपरा से अलग नये स्टाइल में पहना चुकी हैं. वह उनका ड्रेसअप करती हैं. बतौर ड्रैप आर्टिस्ट डॉली फिल्म इंडस्ट्री का चहेता नाम है. डॉली 325 तरह से साड़ी बांधने की कला में माहिर हैं. इन्होंने 18 सेकेंड में साड़ी साड़ी बांधने का गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. डॉली एक साड़ी बांधने का 25 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक लेती हैं. इनके क्लाइंट में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, रेखा, हेमा मालिनी, सोनम कपूर आदि शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version