सिद्धि विनायक धनसार में जीटो लेडीज विंग की ओर से आयोजित उड़ान के दो दिवसीय एग्जिबिशन का उद्घाटन शनिवार को इंटरनेशनल ड्रैप आर्टिस्ट डॉली जैन ने किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को परंपरा से अलग कुछ क्रिएटिव वर्क करने की जरूरत है. महिलाओं को दायरे में बांध कर नहीं रखा जा सकता है. एग्जिबिशन में एक ही छत के नीचे ड्रेस मैटेरियल, ग्लीटर ज्वेलरी, फैशनेबल कुर्तीज, राखी, लड्डू गोपाल के पोशाक, लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये हैं. मेला में रविवार को सुबह 11 बजे से सात बजे तक भी खरीददारी की जा सकेगी. कार्यक्रम का संचालन करुणा जैन व उक्ति जैन ने किया. मौके पर डॉली का टॉक शो हुआ. उन्होंने महिलाओं से कहा कि परंपरा से अलग अपनी क्रिएटिविटी को आयाम दें. कार्यक्रम का संचालन प्रियंका जैन व कोमल जैन ने किया. विंग की चेयर पर्सन तनु जैन के अतिथियों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन मुख्य सचिव प्रीति जैन ने किया. एग्जिबिशन में 35 स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर विंग की ट्रेजरर रिद्धि गोधा, तृप्ति जैन ,श्वेता मटआलिया, श्वेता जैन, सोनू जैन, वंदना जैन, बबीता जैन, नेहा मटआलिया, रोशनी संघवी, सविता जैन, कुसुम जैन, सरिता जैन, राखी जैन आदि उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें