Dhanbad News : अधिक से अधिक लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचायें अधिकारी

डीआरडीए निदेशक ने धरती आबा जनभागीदारी अभियान की ऑनलाइन समीक्षा बैठक की

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 24, 2025 1:27 AM
an image

निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन ने सोमवार को धरती आबा जनभागीदारी अभियान की प्रगति को लेकर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि यह अभियान 30 जून तक जिलेभर में चलाया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) और अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों तक केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. श्री रंजन ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रखंडों में अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने का कार्य सुनिश्चित करें. प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद ने बताया कि 15 से 22 जून तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में 119 शिविरों का आयोजन किया गया, इसमें करीब 30 हजार लाभुकों ने हिस्सा लिया. शिविरों में 976 लाभुकों को आधार कार्ड, 456 को आयुष्मान भारत कार्ड, 157 को किसान क्रेडिट कार्ड, 1265 को राशन कार्ड, 1146 को सिकल सेल परीक्षण, 4069 को घरेलू सामग्री और 46 को पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिला. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम आवास योजना सहित अन्य राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी सैकड़ों लाभुकों को दिया गया. बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version