Dhanbad News: यूरिनल इंफेक्शन से बचने के लिए खूब पानी पीयें

स्वरूप विद्या मंदिर टुंडी में प्रभात खबर का स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम ''स्वस्थ बेटियां, खुशहाल परिवार'' का आयोजन किया गया. इसमें जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ईशा रानी ने छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी.

By ASHOK KUMAR | April 17, 2025 2:10 AM
feature

धनबाद.

स्वरूप विद्या मंदिर टुंडी में बुधवार को प्रभात खबर का स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम ””स्वस्थ बेटियां, खुशहाल परिवार”” का आयोजन किया गया. इसमें शहर की जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ईशा रानी ने छात्राओं को खास दिनों में होनेवाली परेशानी, उससे बचाव, यूरिनल इंफेक्शन, एनिमिया, पीसीओडी व सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीनेशन की जानकारी दी. कार्यक्रम में शामिल छात्राएं जागरूक थीं, उन्होंने कई सवाल भी पूछे. चिकित्सक ने बेटियों के सवालों को ध्यान से सुना, उनके समाधान भी बताये. किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव, बीमारियों व मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी. छात्राओं को मूड स्विंग होने, स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर भी जानकारी दी गयी. मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं रुक्मिणी सिंह, पूनम कुमारी, जया तिवारी, आयुषी त्रिवेदी आदि उपस्थित थीं.

किशोरावस्था में आते हैं बदलाव

डॉ ईशा ने कहा कि किशोरावस्था में कई शारीरिक बदलाव आते हैं. हार्मोनल बदलाव भी होता है. भारतीय परिवेश में लड़कियों का मासिक 12 साल से शुरू हो जाता है. कुछ लड़कियों में 16 साल की उम्र में इसकी शुरुआत होती है. बदलते वातावरण के कारण अब आठ साल की लड़कियों को भी मासिक आने लगा है. अगर ऐसा हो तो चिकित्सक की सलाह लें. जिन किशोरियों को सोलह साल तक मासिक नहीं आता है, वे भी चिकित्सक से मिलें. पीरियडस के समय साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. खास दिनों में भी डेली रुटीन को फॉलो करें.

पीसीओडी के दौरान होते हैं हार्मोनल बदलाव

वैक्सीनेशन की दी जानकारी

चिकित्सक ने दिये सुझाव

यूटीआइ इंफेक्शन से बचें

ई- कोलाई बैक्टीरिया के कारण यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआइ) होता है. महिलाओं में यह कॉमन है. इंफेक्शन होने से ठंड के साथ बुखार आना, यूरीन के साथ ब्लड आना, उल्टी आदि की समस्या हो सकती है. इससे बचने के लिए माहवारी के समय गंदे पैड का इस्तेमाल न करें. स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें. खूब पानी पीयें. पानी का कम सेवन भी इंफेक्शन का कारण हो सकता है. यूरिन रोके नहीं. टॉयलेट का इस्तेमाल करने के पहले व बाद में पानी डाल दें.

संतुलित आहार लें बेटियां

बढ़ती बेटियों को कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन, विटामिन व मिनरल की जरूरत अधिक होती है. फास्ट फूड व जंक फूड से परहेज करें. फास्ट व जंक फूड से मोटापा, अनियमित मासिक, खून की कमी, लंबाई का नहीं बढ़ना जैसी समस्याएं होती हैं. भारतीय खाना स्वादिष्ट होने के साथ स्वास्थ्य के लिए सही होता है. संतुलित आहार लें, जो हरी सब्जी, चावल, दाल, दूध, दही, फल से प्राप्त होते हैं.

अखबार पढ़ने से सामान्य ज्ञान के साथ मिलती है अन्य जानकारी

छात्राओं को हेल्थ काउंसेलिंग से पहले अखबार की उपयोगिता बतायी गयी. उन्हें बताया गया कि अखबार पढ़ने से सामान्य ज्ञान के साथ अन्य खबरों की जानकारी मिलती है. स्टूडेंट लाइफ में अखबार मददगार साबित होता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलती है. शब्दकोष बढ़ता है. रोज नये शब्द सीखने को मिलते हैं. करियर, हेल्थ संबंधी जानकारी के साथ ही रोजगार की जानकारी भी अखबार में होती है. स्थानीय खबरों के साथ देश-विदेश में होनेवाली हलचल के बारे में अखबार से पता चलता है. अखबार की खबर तथ्य परक होती है. स्टूडेंट के लिए लाइब्रेरी का काम करता है अखबार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version