Dhanbad News : डीवीसी ने डीवीसी के आवासों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद कैजुअल कर्मियों एवं पेंशनरों को री-चार्ज कर अपने आवास की बिजली चालू करने का नोटिस जारी किया है. उन्हें पांच हजार से एक लाख तक का भारी भरकम बिजली बिल भेज दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद कैजुअलकर्मियों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि 12 से 18 हजार के मासिक वेतन में वे घर चलाएं या बिजली बिल पेमेंट करें. ऐसे में उनके सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है. बिजली बिल माफी के लिए शनिवार को डीवीसी में कार्यरत कैजुअलकर्मियों की पत्नियां निरसा विधायक अरूप चटर्जी के आवास पहुंचीं, जहां उनसे बिजली बिल माफी में मदद करने की गुहार लगायी. इस पर विधायक ने उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें