Dhanbad News: बकाया बिल को लेकर डीवीसी ने काटी इंटेकवेल की बिजली
सिर्फ एक माह के बकाया बिल को लेकर डीवीसी ने इंटेकवेल की बिजली काट दी. इस संबंध में डीवीसी ने सुबह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को मेल किया था. भुगतान नहीं होने पर शाम को ही बिजली काट दी.
By ASHOK KUMAR | April 22, 2025 1:23 AM
धनबाद.
सिर्फ एक माह का बिजली बिल बकाया होने पर भी डीवीसी ने शहरी जलापूर्ति योजना के लिए मैथन डैम में बने इंटेकवेल की बिजली आपूर्ति बंद कर दी. सोमवार को डीवीसी की ओर से पेयजल विभाग को मेल से बकाया राशि का भुगतान करने की सूचना दी गयी, भुगतान नहीं होने पर शाम 4.10 बजे इंटेकवेल में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. बिजली कटते ही मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आना बंद होने लगा. मामले की जानकारी मिलने पर पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मयंक भगत ने डीवीसी के अधिकारियों से संपर्क किया. इस दौरान 15 मई तक का अंडरटेकिंग देने पर शाम 6.10 बजे लाइन चालू की गयी. इसके बाद मैथन से फिर से पानी भेलाटांड़ भेजने का काम शुरू हुआ.
एक करोड़ 17 लाख रुपये है बकाया
डीवीसी की ओर से पेजयल विभाग को जानकारी दी गयी है कि मार्च माह का करीब एक करोड़ 17 लाख रुपये बकाया है. इसका भुगतान किया जाये, नहीं तो बिजली काट दी जायेगी. इसके बाद शाम तक बकाया भुगतान नहीं होने पर बिजली काट दी गयी. बताया जा रहा है कि 2007-08 का कुछ एरियर भी बकाया है. डीवीसी की ओर से इसका भुगतान करने को कहा गया है. इधर विभाग की ओर से मामले से नगर विकास विभाग के इंजीनियर इन चीफ को अवगत कराया गया. साथ ही साल भर के लिए 18 करोड़ रुपये फंड की मांग की गयी है.
आज बाधित होगी जलापूर्ति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .