Dhanbad News: भाजपा ने शनिवार को मैथन कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि डीवीसी के विस्थापित परिवारों को उसका हक मिलेगा. सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी ने कहा कि सांसद ढूलू महतो एवं डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार से डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में 13 सूत्री मांगों को लेकर पिछले दिनों वार्ता हुई थी, जिसमें डीवीसी अध्यक्ष ने मांगों के समाधान को लेकर सहमति जतायी थी. उसमें विस्थापित गांव लोवाडीह को पुनर्वासित कराया गया था. लेकिन जमीन पर मालिकाना हक नहीं दिया गया था, जिसे अब मिल जायेगा. मैथन एवं पंचे के अस्पताल में चिकित्सकों की बहाली, डीवीसी केंद्रीय 2 हाई स्कूल में तीनों संकाय की पढ़ाई शुरू करने और विस्थापित गांवों में नि:शुल्क पेयजल व बिजली की व्यवस्था करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा अन्य मांगों पर भी सहमित बनी है. प्रेसवार्ता में अमर साव, दीनबंधु महतो, दीपा दास, देवाशीष महतो, धीरज सिंह, डीके मिश्रा, यूके गिरि आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें