Dhanbad News : डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल मैथन में सोमवार से व्यावसायिक स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत की गयी. यह शिविर डीवीसी के स्थायी, कैजुअल एवं अनुबंधित कर्मियों के लिए आयोजित किया गया जो 17 मई तक चलेगा. शिविर का उद्घाटन मैथन परियोजना प्रमुख एसपी सिंह, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यू कुमार, वरीय महाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव, श्री त्रिपाठी, डॉ एस नंदी, डॉ एस गोस्वामी व डॉ सबीतेश मल्लिक ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में परियोजना प्रमुख एसपी सिंह ने कहा कि डीवीसी अपने कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध है. कर्मियों को इस प्रक्रिया से घबराने की आवश्यकता नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें