Dhanbad news : जय जगन्नाथ के जयकारे से गूंजा निरसा-चिरकुंडा, भाई-बहन के साथ मासीबाड़ी पहुंचे भगवान

Dhanbad news :निरसा के गोपालगंज स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को ऐतिहासिक 15वीं रथ यात्रा के आयोजन में हजारों श्रद्धालु जुटे. रथ यात्रा में गोपालगंज से लेकर निरसा तक करीब चार किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई थी.

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 28, 2025 12:37 AM
an image

Dhanbad news : निरसा के गोपालगंज स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को ऐतिहासिक 15वीं रथ यात्रा के आयोजन में हजारों श्रद्धालु जुटे. रथ यात्रा में गोपालगंज से लेकर निरसा तक करीब चार किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई थी. इसको लेकर नेशनल हाइवे गोपालगंज से लेकर शासनबेड़िया की दोनों लेन के अलावा निरसा जामताड़ा रोड, भलजोड़िया रोड तीन बजे से लेकर शाम सात बजे तक जाम रहा. इस दौरान जय जगन्नाथ के नारे से पूरा निरसा गूंज उठा. तीन अलग-अलग रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा भलजोड़िया स्थित मधुसूदन गोराईं के घर मासी बाड़ी पहुंचे. रथ खींचने के लिए पुरुषों के अलावा महिलाओं की संख्या भी बहुत अधिक थी. कार्यक्रम में देबियाना के युवक, निरसा चेंबर ऑफ कॉमर्स, सलूजा गोल्ड, टेलीफोन एक्सचेंज के युवा, निरसा शमशान काली हनुमान मंदिर कमेटी, गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभायी. कार्यक्रम में सांसद ढुल्लू महतो, विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, डेकोरेटर संघ के प्रदीप सिंह, श्वेता किन्नर, अंचलाधिकारी संदीप रविदास, कमेटी के सचिव मनजीत सिंह, शुभम सिंह, दिलीप सिंह, उदय सिंह, कमल बनर्जी, राहुल तायल, पंकज चौरसिया, अशोक गुप्ता, रंजीत कुमार बिल्लू, राजद नेता तारापदों धीवर कांग्रेस नेता डीएन प्रसाद यादव, बबलू दास, रोबिन धीवर, मल्लेश्वरी यादव, योगेंद्र यादव, मधुरेंद्र गोस्वामी, ब्रजेंर गोस्वामी, अभिजीत चक्रवर्ती, वीरेंद्र सिंह आदि थे.

शासनबेड़िया में भव्य आयोजन

चिरकुंडा. चिरकुंडा थाना परिसर से शिव-राधा-कृष्ण मंदिर व सूर्योदय सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से रथ यात्रा निकाली गयी. मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष डबलू बाउरी, पोल्टू मंडल, कंचन सान्याल, सपन घोष, बप्पी दता, नीरज शर्मा, उत्पल लायक आदि थे. मैथन. केंद्रीय उत्कल समाज जगन्नाथ मंदिर चार नंबर उड़िया बस्ती कुमारधुबी से रथ यात्रा निकाली गयी. समाजसेवी राजीव कपाही ने रस्सी खींच कर यात्रा की शुरुआत की. मौके पर पंसस मधु सिंह, जयप्रकाश सिंह, वरुण दे, इरफान अहमद खान आदि थे. मुगमा. शासनबेड़िया स्थित गौर गोपाल जगन्नाथ मंदिर से भी रथ यात्रा निकाली गयी. मौके पर जगन्नाथ मोजी, नटराज मंडल, तोतन गोप, प्रकाश गोप, रंजीत गोप, विपिन पात्रो आदि थे. पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, संजय सिंह पिंटू व मनोज सिंह भी शामिल हुए. इसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय परिसर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना जीएम ओपी चौबे ने की. पंचेत. पतलाबाड़ी बजरंगबली स्थान से काली मंदिर तक रथ यात्रा निकाली गयी. मौके पर फटिक दे, कालीपद महतो, जलधर महतो, किशोर गोस्वामी, गोपाल दे आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version