Dhanbad news : निरसा के गोपालगंज स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को ऐतिहासिक 15वीं रथ यात्रा के आयोजन में हजारों श्रद्धालु जुटे. रथ यात्रा में गोपालगंज से लेकर निरसा तक करीब चार किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई थी. इसको लेकर नेशनल हाइवे गोपालगंज से लेकर शासनबेड़िया की दोनों लेन के अलावा निरसा जामताड़ा रोड, भलजोड़िया रोड तीन बजे से लेकर शाम सात बजे तक जाम रहा. इस दौरान जय जगन्नाथ के नारे से पूरा निरसा गूंज उठा. तीन अलग-अलग रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा भलजोड़िया स्थित मधुसूदन गोराईं के घर मासी बाड़ी पहुंचे. रथ खींचने के लिए पुरुषों के अलावा महिलाओं की संख्या भी बहुत अधिक थी. कार्यक्रम में देबियाना के युवक, निरसा चेंबर ऑफ कॉमर्स, सलूजा गोल्ड, टेलीफोन एक्सचेंज के युवा, निरसा शमशान काली हनुमान मंदिर कमेटी, गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभायी. कार्यक्रम में सांसद ढुल्लू महतो, विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, डेकोरेटर संघ के प्रदीप सिंह, श्वेता किन्नर, अंचलाधिकारी संदीप रविदास, कमेटी के सचिव मनजीत सिंह, शुभम सिंह, दिलीप सिंह, उदय सिंह, कमल बनर्जी, राहुल तायल, पंकज चौरसिया, अशोक गुप्ता, रंजीत कुमार बिल्लू, राजद नेता तारापदों धीवर कांग्रेस नेता डीएन प्रसाद यादव, बबलू दास, रोबिन धीवर, मल्लेश्वरी यादव, योगेंद्र यादव, मधुरेंद्र गोस्वामी, ब्रजेंर गोस्वामी, अभिजीत चक्रवर्ती, वीरेंद्र सिंह आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें