Dhanbad News : सांसद ढूलू महतो ने गुरुवार को इसीएल मुगमा एरिया के विस्थापितों के विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को सीएमडी से वार्ता करने सांकतोड़िया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दो दशको से लंबित मांगों को सीएमडी से विस्तृत वार्ता की. सीएमडी सतीश झा ने एरिया के जीएम को करीब एक माह से बंद पड़ा खुशरी ओसीपी का समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया. खुशरी ओसीपी प्रोजेक्ट से संबंधित 2007 से लंबित रैयतों की अधिग्रहित जमीन के बदले मुआवजा एवं नौकरी की मांग पर चर्चा की. सांसद ने बिजली, पानी, सड़क एवं अस्पताल जैसी मूलभूत मांगों को भी प्रमुखता से रखा. इस दौरान डीपी डीपी के अलावा सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी, जिला परिषद सदस्य संजय सिंह पिंटू, सुरेश साव, संजीव अग्रवाल आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें