Dhanbad News : इसीएलकर्मी के पुत्र को आपसी रंजिश में मारी गोली, चार हिरासत में
Dhanbad News : इसीएलकर्मी के पुत्र को आपसी रंजिश में मारी गोली, चार हिरासत में
By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 4, 2025 8:41 PM
Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के भलजोड़िया ट्रांसफॉर्मर के समीप मंगलवार की रात अपराधियों ने सागर साहनी (18) नामक युवक को गोली मार दी, उससे वह घायल हो गया. घायल इसीएलकर्मी नंदलाल मल्लाह का पुत्र है. उसकी जांघ में गोली लगी है. पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है. मामले में पुलिस ने पीठाकियारी निवासी सुजीत रविदास, राहुल रविदास एवं राज कुमार दास व अंसार मोहल्ला के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है. सागर व सुजीत का घर इसीएल आवासीय कॉलोनी में ही है. दोनों पड़ोसी हैं.
आइपीएल मैच देख कर लौट रहा था, तो घेर कर घटना को दिया अंजाम
पिता ने कहा- सुजीत से चल रही थी अदावत, उसी ने मारी गोली
सागर के पिता नंदलाल मल्लाह ने कहा कि सुजीत रविदास मेरे पुत्र को लगातार गोली मार देने की धमकी दे रहा था. इसका कारण यह है कि सागर लगातार सुजीत को गो तस्करी का आरोप लगाये जाने का विरोध कर रहे थे. सुजीत रविदास से पहले से ही झमेला चल रहा है. सुजीत कहता था कि तुम्हारा पुत्र गो तस्करी करता है, जबकि इस तरह का कोई भी मामला नहीं है. कहा कि मेरे पुत्र को जान मारने की मंशा थी. बेहोश होने के कारण वह इसलिए भाग गया कि उसे लगा कि सागर की जान चली गयी है.
सागर है अपराधी किस्म का युवक, पति को फंसाने की साजिश : सुलेखा देवी
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने कहा कि एक युवक को गोली लगने की जानकारी मिली है. पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश करने में लगी हुई है. अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .