Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में इको क्लब ने बुधवार को स्मृति तरु के तहत पौधरोपण किया गया. यह कार्यक्रम अंतिम वर्ष के छात्रों को समर्पित था. विद्यार्थियों ने पौधरोपण कर उसमें पट्टिका लगा कर अपने नाम अंकित किये. इको क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डाॅ बीडी यादव ने कहा कि सिनीयर छात्रों की स्मृति और पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से स्मृति तरु का आयोजन किया गया. निदेशक डाॅ पंकज राय ने इसे प्रेरणादायक और उत्साह वर्धक बताया. उन्होंने भी पौधे लगाये. मौके पर प्रोफेसर अशोक बरनवाल, प्रो जितू कुजूर सहित कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें