ED Raid: बोकारो वन भूमि घोटाले में धनबाद के 2 अफसरों के घर ED की दबिश, DTO और सब रजिस्ट्रार के घर रेड

ED Raid In Jharkhand: बोकारो वन भूमि घोटाले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने धनबाद के दो अफसरों के घरों में छापेमारी की. डीटीओ और रजिस्ट्रार के घर पर ईडी ने दबिश दी. झाड़ूडीह में डीटीओ के फ्लैट और हीरापुर हटिया में सब रजिस्ट्रार के सरकारी आवास में छापेमारी की गयी. मंगलवार की सुबह छह बजे से कार्रवाई चल रही है. दोनों अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | April 23, 2025 6:06 AM
an image

ED Raid In Jharkhand: धनबाद-बोकारो वन भूमि घोटाले से जुड़े मामले को लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मंगलवार को धनबाद के दो अधिकारियों के घर पर छापेमारी की है. धनशोधण निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत झाड़ूडीह स्थित देव विहार अपार्टमेंट में डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के फ्लैट और हीरापुर हटिया में सब रजिस्ट्रार रामेश्वर प्रसाद सिंह के सरकारी आवास में छापेमारी चल रही है. रामेश्वर प्रसाद बोकारो में भी सब रजिस्ट्रार थे. दोनों जगहों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी है. किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है और न किसी को बाहर निकलने की अनुमति है.

सुबह छह बजे से चल रही छापेमारी


ईडी की दो अलग अलग टीम सुबह छह बजे डीटीओ और सब रजिस्ट्रार के घर पर छापेमारी की है. झाड़ूडीह स्थित देव विहार स्थित अपार्टमेंट के नौवें फ्लोर के फ्लैट में सुबह छह बजे रांची नंबर की दो एक्सयूवी वाहन से ईडी के अधिकारी पहुंचे. टीम के साथ अर्धसैनिक बल के चार जवान भी मौजूद थे. यहां पहुंचते ही टीम के अधिकारियों ने गार्ड को बुलाकर किसी भी बाहरी व्यक्ति को फ्लैट के अंदर आने से मना कर दिया. यही हाल सब रजिस्ट्रार के आवास पर था. यहां टीम के घुसने के बाद बाहर से गेट बंद कर दिया गया. यहां कोई भी व्यक्ति घुसने की कोशिश कर रहा था, तो सुरक्षा कर्मी उन्हें आने से रोक दे रहे थे.

सीआरपीएफ कैंप बोकारो से जवानों को लेकर पहुंची थी टीम


सूत्रों ने बताया कि रांची से आयी ईडी की टीम पहले बोकारो सीआरपीएफ कैंप पहुंची. यहां से जवानों को लिया. उसके बाद सुबह में दोनों जगहों पर छापेमारी करने धनबाद पहुंची. इडी की टीम डीटीओ और सब रजिस्ट्रार से पूछताछ कर रही है. इस दौरान संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच भी जारी है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने झारखंड और बिहार के कई जगहों पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया है. पूरा मामला बोकारो फॉरेस्ट लैंड स्कैम से जुड़ा बताया जा रहा है. इसमें सरकारी भूमि के दुरुपयोग और अवैध लेनदेन के गंभीर आरोप सामने आसे हैं.

अक्टूबर में हो चुकी है डीटीओ के घर पर छापेमारी


इसके पहले भी धनबाद के डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के घर पर ईडी की दबिश पड़ चुकी है. वर्ष 2024 अक्टूबर में डीटीओ के घर पर छापामारी की थी. इस दौरान घर से कई कागजात के अलावा अन्य सामान को जब्त किये गये थे. उस समय भी डीटीओ के अलावा कई लोगों के घर पर एक साथ छापेमारी की गयी थी.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में इस तारीख को टाटा वर्कर्स यूनियन की होगी कमेटी मीटिंग, हंगामे के आसार

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version