– – गर्मी शुरू क्या हुई, नखरे दिखाने लगी बिजली रानी

कतरास इलाके में बिजली संकट ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 7:41 PM
an image

कतरास इलाके में 10 से 12 घंटे कट रही सप्लाई, परेशान हैं आम जन व व्यवसायी

कतरास.

क्या कहते हैं लोग :

कतरास बाजार का बिजली का तार तथा पोल अंग्रेजों के जमाने से लगे हुए हैं. जगह-जगह पोल और तार जर्जर हो गये हैं. 24 घंटे में 12 घंटे से अधिक बिजली कट रही है. अनियमित विद्युत आपूर्ति होने से महिलाओं को काफी परेशानी होती है. मधुमाला, कतरास बाजार. अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण जीना दूभर हो गया है. रात-रात भर लाइन नहीं रहती है. नौकरी पेशा लोगों के साथ-साथ हम घरेलू महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है. रात रात भर लोग सो नहीं पाते हैं. इससे दिनचर्या बिगड़ जाती है. कविता अग्रवाल, रानी बाजार कतरास. कतरास इलाके में पिछले एक सप्ताह से बिजली का संकट बढ़ गया है. दिन से रात तक लगातार बिजली कट रही है. इससे घर में रहनेवालों को भी परेशानी होती है तथा व्यवसाय चलाने में भी दिक्कत हो रही है. विभाग इस पर ध्यान दे. विशाल सिंहदेव, कतरास राजबाड़ी.

क्या कहता है विभाग

पुटकी में डीवीसी में तकनीकी खराबी आने के कारण पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही थी. रोटेशन कर विद्युत आपूर्ति की जा रही थी. पुटकी में करंट ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर दी गयी है. सब कुछ नॉर्मल हो गया है. अब निर्बाध विद्युतापूर्ति की जायेगी. राजेश कुमार महतो, सहायक विद्युत अभियंता कतरास
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version