Dhanbad News : 12 में पांच घंटे ही मिल रही बिजली, आंसू बहा रहे हैं धनबाद के लोग

डीवीसी के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी का असर, रोटेशन पर पहुंची बिजली आपूर्ति की व्यवस्था

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 27, 2025 1:23 AM
feature

उमस भरी गर्मी के बीच बिजली संकट ने लोगों को बेहाल कर रखा है. डीवीसी के पुटकी ग्रिड में पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण मनईटांड़ सबस्टेशन क्षेत्र में बिजली संकट गहराया हुआ है. दूसरी ओर अन्य इलाकों में खराबी के कारण बिजली गुल रही है. दिन भर संकट झेलने के बाद रात में भी लोगों को राहत नहीं मिली. बिजली का आना-जाना लगा रहा. लोग बिजली विभाग को फोन कर बिजली को लेकर जानकारी जुटाते रहे. इधर डीवीसी पुटकी के ग्रिड में पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी को दूर करने में टीम जुटी हुई है. बिजली समस्या से सबसे अधिक मनईटांड़ सबस्टेशन प्रभावित है. पीक आवर में लोड बढ़ने पर बिजली व्यवस्था को रोटेशन पर डाल दिया गया. डीवीसी से रोटेशन पर बिजली मिलने पर पूरा मनईटांड़ क्षेत्र में संकट गहरा गया. सुबह 11 बजे से बिजली गुल होने लगी. रात तक इलाकों में संकट रहा है. सुबह 10 से रात 10 बजे बजे तक मुश्किल से पांच से छह घंटे बिजली रही है. दिन के 11 बजे से दोपहर दो और शाम में सात बजे से रात 10 बजे रात तक बिजली संकट अधिक रही है.

फ्यूज कटने के कारण रातभर गुल रही बिजली :

बिग बाजार फीडर का रात दो बजे फ्यूज कटने के कारण इलाके में रात भर बिजली गुल रही है. सात बजे के बाद बिजली लौटी. इसके बाद भी बिजली का आना-जाना लगा रहा. बार-बार लाइन ट्रिप करने से संकट गहरा गया. दिन भर बिजली संकट रहा है. रात में राहत नहीं मिली.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version