बिजली संकट ने लोगों की रविवार की छुट्टी में खलल डाल दिया. सुबह से ही बिजली संकट से लोग परेशान रहे. नये फीडर के काम के लिए सुबह 9.30 बजे कांड्रा ग्रिड को बंद कर दिया गया था. इसके कारण कांड्रा ग्रिड से जुड़े इलाकों में बिजली संकट रहा. वहीं अपराह्न तीन बजे के बाद बिजली आपूर्ति फिर से शुरू की गयी. इसके कारण भूली, धैया, हीरापुर, पोलिटेक्निक, नावाडीह समेत पीएमसीएच सबस्टेशन के कुछ फीडर के इलाकों में संकट रहा है, हालांकि बिजली विभाग की ओर गोधर वन सर्किट से बिजली लेकर रोटेशन पर पावर सप्लाई की गयी. वहीं डीवीसी के पुटकी ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण मनईटांड़ समेत अन्य सबस्टेशन क्षेत्रों में बिजली का आना-जाना लगा रहा.
संबंधित खबर
और खबरें