Dhanbad news : बारिश के कहर ने कतरास कोयलांचल की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट कर दी है. बीसीसीएल ही नहीं, बल्कि झारखंड सरकार की बिजली भी बेकार साबित हो रही है. बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के 14 नंबर के साथ 16 नंबर फीडर की बिजली गुल है. 14 नंबर की बिजली सोमवार की दोपहर 3 बजे गयी, जो बुधवार की सुबह नौ बजे लौटी. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं मंगलवार को गयी 16 नंबर की बिजली, बुधवार तक नहीं लौटी थी. बिजली नहीं रहने से हजारों की आबादी हलकान तो रही, कोलियरियों का उत्पादन भी प्रभावित रहा. वहीं झारखंड बिजली विभाग का भी यही हाल रहा. 25 घंटे बाद मंगलवार की रात पांच घंटे बिजली मिली. फिर गायब हो गयी,जो अब तक नहीं लौटी. कुल मिलाकर देखा जाये, तो बारिश से ना सिर्फ जनजीवन अस्त व्यस्त रहा, बल्कि बिजली व्यवस्था को भी चौपट हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें