ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण शहर के धैया, जेसी मल्लिक व ठाकुरकुल्ही में रविवार को 24 घंटे के बाद बिजली सेवा बहाल हुई. शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह के बीच इन इलाकों में लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों में खराबी आयी थी. इसके बाद इन इलाकों के ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत के लिए जेबीवीएनएल के टीआरडब्ल्यू भेजा गया था. मरम्मत के बाद रविवार को दिन से लेकर दोपहर के बीच सभी इलाकों में ट्रांसफॉर्मरों को इंस्टॉल किया गया. वहीं शाम को सभी इलाकों में लगाये गये ट्रांसफॉर्मरों से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी. ट्रांसफॉर्मरों में आयी खराबी की वजह से इन इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें