Dhanbad News: निरसा पुराना थाना से लेकर सिनेमा हॉल मोड़ तक एनएच 19 किनारे करीब डेढ़ किमी तक जेसीबी मशीन लगाकर शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया गया. जिला प्रशासन एवं एनएचएआइ अधिकारियों की उपस्थिति में विरोध के बावजूद एनएच किनारे से करीब 200 दुकानों, गुमटी, स्थायी दुकानों का छज्जा, सीढ़ी, निजी कार्यालयों व कई घरों के छज्जे तोड़े गये. इस दौरान निरसा सीओ सह दंडाधिकारी रमेश रविदास, एनएच के कंसल्टेंट लालमुनी कुमार सिंह, निरसा थाना पुलिस के अलावा जिला से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहे.
संबंधित खबर
और खबरें