Dhanbad News: बरमसिया फ्लाइओवर पर भारी वाहनों की एंट्री बंद

बरमसिया रेलवे ओवरब्रिज के गार्डवाल की मरम्मत का काम रविवार को भी शुरू नहीं हो सका. एहतियातन फ्लाइओवर के तीनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. सुरक्षा कारणों से फ्लाइओवर पर लोड कम करने के लिए भारी वाहनों विशेषकर ट्रक व बसों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है.

By ASHOK KUMAR | June 23, 2025 12:30 AM
an image

धनबाद.

बरमसिया रेलवे ओवरब्रिज के गार्डवाल की मरम्मत का काम रविवार को भी शुरू नहीं हो सका. एहतियातन फ्लाइओवर के तीनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. सुरक्षा कारणों से फ्लाइओवर पर लोड कम करने के लिए भारी वाहनों विशेषकर ट्रक व बसों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. इधर, इस रोक का असर बैंक मोड़ फ्लाइओवर पर पड़ेगा. जहां अब स्कूल बसों का आवागमन बढ़ जायेगा.

उपायुक्त ने दिए जल्द मरम्मत करने के निर्देश

पहले रेलवे बनाएगा गार्डवाल, फिर आरसीडी बनाएगा एप्रोच रोड

आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि गार्डवाल (रिटर्निंग वॉल) की मरम्मत रेलवे के जिम्मे है. इसके बाद आरसीडी एप्रोच रोड का काम शुरू करेगा. वर्तमान में एप्रोच रोड धंस रहा है. इसे स्थायित्व देने के लिए पहले उसके नीचे मौजूद स्लैब को तोड़कर मिट्टी भरी जाएगी, फिर नया रोड बनेगा. अगर अभी भारी वाहन गुजरे तो फ्लाईओवर पर दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. इसी कारण से तीनों ओर बैरिकेडिंग की गई है.

स्कूल बसों का बदला गया रूट

ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बरमसिया फ्लाइओवर की मरम्मत के दौरान स्कूल बसों को बैंक मोड़ फ्लाइओवर से होकर भेजा जाएगा. जबतक बरमसिया रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत का काम चलेगा, स्कूल बसों का आवागमन बैंक मोड़ फ्लाइओवर से होगा.

पांच जुलाई से बैंक मोड़ फ्लाइओवर के दोनों लेन पर चलेंगे वाहन

बैंक मोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत कार्य पूरा हो गया है. आरसीडी के कार्यपालक अभियंता के अनुसार, फ्लाइओवर की क्यूरिंग की प्रक्रिया चल रही है. पांच जुलाई से दोनों लेन पर सामान्य रूप से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version