धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चीरागोड़ा श्मशान के समीप रविवार को भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं जलाने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें कफ सिरिप, कैपसूल, टैबलेट शामिल है. दवा जलने से निकलने वाले दमघोंटू जहरीले धुएं से इलाका के आस-पास के लोग देर रात तक परेशान रहे. स्थानीय कुछ लोगों के अनुसार रविवार को दिन के लगभग 10 बजे बड़े चार पहिया वाहन से कुछ युवक श्मशान के पास पहुंचे और दवा फेंकने के बाद उसमें आग लगा दी. इसके बाद सभी चार पहिया वाहन में बैठ कर चले गए. दिनभर एक्सपायरी दवा जलती रही. रात में आग तेज हो गयी. इससे निकलने वाले जहरीले धुएं से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. लोग अपने-अपने घरों से निकल गए. लोगों ने बड़ी संख्या में एक्सपायारी दवा जलाने की जानकारी पुलिस को दी है.
संबंधित खबर
और खबरें