Dhanbad News : चीरागोड़ा श्मशान के पास जलायी गयी लाखों की एक्सपायरी दवाएं, दमघोंटू धुएं से लोग रहे परेशान

मुहल्ले के लोगों ने कहा-रविवार की सुबह चार पहिया वाहन से पहुंचे कुछ युवकों ने फेंकी दवाबाद में लगा दी आग

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 16, 2025 1:42 AM
an image

धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चीरागोड़ा श्मशान के समीप रविवार को भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं जलाने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें कफ सिरिप, कैपसूल, टैबलेट शामिल है. दवा जलने से निकलने वाले दमघोंटू जहरीले धुएं से इलाका के आस-पास के लोग देर रात तक परेशान रहे. स्थानीय कुछ लोगों के अनुसार रविवार को दिन के लगभग 10 बजे बड़े चार पहिया वाहन से कुछ युवक श्मशान के पास पहुंचे और दवा फेंकने के बाद उसमें आग लगा दी. इसके बाद सभी चार पहिया वाहन में बैठ कर चले गए. दिनभर एक्सपायरी दवा जलती रही. रात में आग तेज हो गयी. इससे निकलने वाले जहरीले धुएं से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. लोग अपने-अपने घरों से निकल गए. लोगों ने बड़ी संख्या में एक्सपायारी दवा जलाने की जानकारी पुलिस को दी है.

एक्सपायरी दवा के साथ जलायी गयी विभिन्न दवा कंपनियों के सैंपल :

खुले में दवा जलाने का नहीं है नियम :

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बताया कि किसी भी तरह की दवाओं को खुले में जलाने व नष्ट करने का नियम नहीं है. दवा एक्सपायरी होने पर उसे कंपनी को वापस करना होता है. अगर दवा कंपनी के प्रतिनिधि ने ऐसा किया है तो उसपर कंपनी द्वारा कार्रवाई हो सकती है. प्रदूष्ण के दृष्टिकोण से भी दवा कंपनी के प्रतिनिधि पर कानूनी कार्रवाई संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version