Dhanbad News: कुलपति के नाम फर्जी ईमेल और एसएसपी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट

Dhanbad News: जिले के आला अधिकारी साइबर अपराधियों के निशाने पर

By MANOJ KUMAR | April 17, 2025 2:04 AM
feature

Dhanbad News: जिले में साइबर अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह के नाम से फर्जी ईमेल आइडी बनायी गयी है. इस फर्जी आइडी से कई लोगों को मेल भेजकर आर्थिक सहायता के नाम पर पैसा मांगा गया है. फर्जी इमेल आइडी रामकुमार सिंह डॉट ऑफिशियल मेल 9759 @जीमेल.कॉम से यह संदेश भेजे जा रहे हैं. ईमेल में कुलपति के नाम का दुरुपयोग कर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है. इसकी जानकारी मिलते ही कुलपति प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सतर्क किया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस प्रकार के किसी भी ईमेल पर भरोसा न करें और कोई जवाब न दें. इसी बीच, जिले के एसएसपी एचपी जनार्दनन के नाम पर भी फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाये जाने का मामला सामने आया है. इस फर्जी अकाउंट के माध्यम से भी लोगों से संपर्क साधने और संभावित रूप से ठगी करने की कोशिश की जा रही है. दोनों घटनाएं जिले में साइबर अपराध की गंभीर स्थिति को उजागर करती हैं, जहां अब उच्च पदस्थ अधिकारियों तक को निशाना बनाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version