Dhanbad News: अंगारपथरा में नकली पानी फैक्ट्री का भंडाफोड़, प्लांट सील

खाद्य सुरक्षा विभाग, धनबाद ने अंगारपथरा में छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी का नकली मिनरल वाटर बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस दौरान 800 से अधिक बोतलें व लाखों रैपर्स जब्त किये गये.

By ASHOK KUMAR | June 4, 2025 2:34 AM
an image

धनबाद.

खाद्य सुरक्षा विभाग, धनबाद ने मंगलवार को कतरास स्थित अंगारपथरा में एक बीसीसीएल क्वार्टर के गैरेज में ब्रांडेड कंपनी का नकली मिनरल वाटर बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल के मालदा स्थित न्यू केंट एमजेडब्ल्यू बॉटलिंग प्लांट के मालिक अजय जायसवाल की लिखित शिकायत पर की गयी. प्लांट मालिक ने मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा कार्यालय धनबाद में की थी. इसके बाद विभाग की ओर से अंगारपथरा थाना पुलिस की मदद से मंगलवार को छापेमारी कर उक्त फैक्टी का भंडाफोड़ किया. इस दौरान प्लांट में एमजेडब्ल्यू ब्रांड के 800 से अधिक भरी हुई नकली पानी की बोतल व लगभग एक लाख नकली रैपर जब्त किये गये. रैपर पर मालदा व कोलकाता का पता और बंगाल की कंपनियों के फूड लाइसेंस नंबर छपे थे, ताकि उपभोक्ताओं को भ्रमित किया जा सके. यह प्लांट बीसीसीएल क्वार्टर में रहने वाले अनुज सिंह के गैरेज में चल रहा था, जबकि इसका संचालन राहुल कुमार साव नामक व्यक्ति करता था. विभाग ने मौके पर ही प्लांट को सील कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि राहुल कुमार साव के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी. नकली ब्रांडेड पानी से न केवल उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि खाद्य मानकों और उपभोक्ता अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. इसमें संलिप्त अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version