Dhanbad News: बीसीसीएल से मई माह में कुल 195 कार्मिक सेवानिवृत्ति हुए है. इसमें आठ अधिकारी व 187 कर्मचारी शामिल हैं. अधिकारियों व कंपनी मुख्यालय कोयला भवन से सेवानिवृत्त होने वाले पांच कर्मचारियों के सम्मान में शनिवार को कोयला भवन में समारोह हुआ. वहीं कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए सभी क्षेत्रों में भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कोयला भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने की. इस दौरान निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के परिजन भी उपस्थित रहे. सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को निदेशक(एचआर) श्री रमैया व डीटी श्री सिंह ने अंग-वस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया. बीसीसीएल से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में महाप्रबंधक (खनन) जेएस महापात्रा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कल्पना साहा, मुख्य प्रबंधक (विद्युत् एवं यांत्रिक) सुनील कुमार शर्मा आदि शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें