Dhanbad News: लायंस क्लब रघुनाथ खरकिया नेत्र अस्पताल चिरकुंडा द्वारा मुफ्त नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन का 1000वां कैंप पूरा होने के उपलक्ष्य में रविवार को अस्पताल परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 1000वां कैंप की मुख्य अतिथि वाणी चटर्जी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदीप चटर्जी मौजूद थे. अतिथियों ने समारोह का उद्घाटन किया. ट्रस्टी सीता अग्रवाल व अन्य द्वारा स्व. रघुनाथ खरकिया के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. संचालन अजय शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन अमर राजपुरिया ने दिया.
अस्पताल के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन में अतिथियों व सहयोगियों को किया सम्मानित
अस्पताल के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन बिनोद कुमार अग्रवाल ने अतिथियों एवं अस्पताल को इस मुकाम तक पहुंचाने वालों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. श्री अग्रवाल ने कहा कि आसनसोल लाइंस क्लब व श्री रघुनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट ने मिलकर लायंस क्लब रघुनाथ खरिया नेत्र अस्पताल का निर्माण किया था, जिसका उद्घाटन 26 दिसंबर 1994 को किया गया. अस्पताल के निर्माण में स्व. बसंत कुमार अग्रवाल, अस्पताल के चेयरमैन जगदीश प्रसाद अग्रवाल व बिनोद अग्रवाल का अहम योगदान रहा. वर्ष 1997 से अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रत्येक रविवार को मुफ्त नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर की शुरुआत की थी. धनबाद के अलावा जामताड़ा एवं सीमावर्ती बंगाल के इलाकों में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाये गये. 999 मुफ्त जांच शिविर में कुल दो लाख 71 हजार 418 लोगों की नेत्र जांच की गयी. कुल 29205 मोतियाबिंद के मरीजों का अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया. 628 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 71773 बच्चों की नेत्र जांच की गयी. 2516 बच्चों को मुफ्त दवा व 908 बच्चों को चश्मे दिये गये.
इनकी रही भागीदारी
मौके पर ट्रस्टी सीता अग्रवाल, बिनोद कुमार अग्रवाल, अभिषेक जिंदल, सुनीता अग्रवाल, अमित अग्रवाल, कृष्णलाल रुंगटा, डॉ आर नारायण, दिनेश अग्रवाल, अजय शर्मा, सुनील हाडा, ललिता अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अमर राज पुरिया, श्रवण अग्रवाल, पवन गढ़यान, सुनील गढ़यान, अमित खरकिया, अरविंद साव, राज कुमार गुप्ता, निर्मल सिंह रखराय, सीमा अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, कुसुम खरकिया, सत्यनारायण चौधरी, डॉ शांतनु देव, डॉ सूर्यकांत, डॉ एस केडिया, महेंद्र अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, सत्यनारायण चौधरी, डॉ आईएम सिंह, रीता गढ़यान, अनिल दारूका, बिनोद शर्मा, बीपी बियानी, अशोक चक्रवर्ती, सुरेश शर्मा, मोहनी शर्मा, प्रणव गढ़यान, अनिल दारुका आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है