Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में कार्यरत पियून लक्ष्मी देवी (51) की मौत गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान डुमरा रीजनल अस्पताल में हो गयी. बताया जाता है कि सात मई को कोलियरी से डाक लेकर क्षेत्रीय कार्यालय आयी थी. लौटने के दौरान ही उनकी तबीयत खराब हो गयी. तत्काल घरेलू उपचार किया गया. रात को उनकी तबिीत ज्यादा खराब होने पर परिजनों ने डुमरा रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गयी. चिकित्सक ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. वह सिंदवारटांड़ बस्ती की रहने वाली थी. उनके दो पुत्र और एक पुत्री है. पति का देहांत बहुत पहले हो चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें