धनबाद से हिज्ब उत-तहरीर से जुड़ा पांचवां संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, 10 साल जेल में काट चुका है सजा

Dhanbad: झारखंड एटीएस ने धनबाद से एक अन्य संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसके तार प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर से जुड़े हैं. इससे पहले भी एटीएस ने धनबाद में छापेमारी कर चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

By Rupali Das | May 3, 2025 8:42 AM
an image

Dhanbad: झारखडं एटीएस ने धनबाद से प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर के पांचवें संदिग्ध आतंकी 33 वर्षीय अम्मार यासर को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने उसे जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकी अम्मार धनबाद जिले के भूली ओपी क्षेत्र के शमशेर नगर का रहने वाला है. जांच के दौरान एटीएस को अम्मार के मोबाइल फोन से प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं, जिसे एटीएस ने जब्त कर लिया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

10 साल जेल में रह चुका है अम्मार

एटीएस ने अम्मार को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की. इसमें आतंकी ने बताया कि वह पहले इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था. इस आरोप में साल 2014 में जोधपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी होने के कारण उसने 10 साल जेल में सजा काटी. अम्मार यासर ने बताया कि वह 10 साल जेल में सजा काटने के बाद मई 2024 में जमानत पर जेल से बाहर आया था.

आतंकी पर दर्ज हैं कई केस

आतंकी अम्मार यासर धनबाद के रहने वाले अपने साथी अयान और जावेद सहित अन्य आरोपियों के संपर्क में था. इन्हीं के जरिए वह हिज्ब उत-तहरीर में शामिल हुआ था. गिरफ्तार आतंकी अम्मार के विरूद्ध साल 2024 में जयपुर-राजस्थान के एसओजी थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने के आरोप में एक केस दर्ज किया गया था. साथ ही साल 2019 में जयपुर-राजस्थान के लालकोठी थाना और साल 2014 में जोधपुर-राजस्थान के प्रतापनगर थाना में भी अम्मार के खिलाफ एक-एक केस दर्ज किया गया था.

धनबाद से गिरफ्तार किये गये थे चार संदिग्ध

जानकारी के मुताबिक, इस केस में पहले भी एटीएस ने 26 अप्रैल को धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी. इस दौरान एटीएस ने धनबाद के रहने वाले चार संदिग्ध आतंकियों गुलफाम हसन, अयान जावेद, मो शहबाज और शबनम प्रवीण को गिरफ्तार किया था. एटीएस ने इनके पास से हथियार, गोली, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठन से संबंधित दस्तावेज और किताबें बरामद किये थे. एटीएस ने 27 अप्रैल को सभी चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया था. इसके बाद 300 अप्रैल को चारों संदिग्धों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था. वहीं, पूछताछ के दौरान अयान जावेद ने जानकारी दी थी कि अम्मार यासर नाम का व्यक्ति भी प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर से जुड़ा है.

इसे भी पढ़ें

Naxal News: महिला नक्सली सुनीता मुर्मू ने बोकारो में किया सरेंडर, बतायी ये वजह

रांची, हजारीबाग, धनबाद, समेत कई जिलों में आंधी के साथ झमाझम बारिश, दिन में हो गयी रात

हजारीबाग में सड़क हादसा, अज्ञात स्कॉर्पियो ने दो युवकों को कुचला, मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version