
एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में इलाज कराने आये मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बुधवार की दोपहर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कुछ देर के लिए ओपीडी का कामकाज ठप हो गया. ओपीडी में लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मियों की शिकायत पर मरीज व उसके परिजन को हिरासत में लेकर आरक्षी चौकी ले गये. बाद में बांड लिखवाकर दोनों को छोड़ दिया गया. बुधवार को झरिया की रहने वाली महिला मरीज मीना देवी अपने बेटे राजेश को लेकर अस्पताल के ऑर्थों विभाग के ओपीडी में इलाज कराने पहुंची थी. मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण चिकित्सीय परामर्श में देर होने लगी. इसी बात को लेकर मीना देवी और ऑर्थों विभाग में कार्यरत महिला स्वास्थ्यकर्मी फिरदौस के बीच विवाद शुरू हुआ. आक्रोशित मरीज मीना देवी ने महिला स्वास्थ्यकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. जवाब में स्वास्थ्यकर्मी ने भी मरीज पर हाथ छोड़ दिया. बीच बचाव करने पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी शक्ति कुमार व सुरेश के साथ महिला मरीज के बेटे राजेश कुमार ने हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद ओपीडी में मौजूद अन्य कर्मियों ने मरीज के बेटे की पिटाई कर दी. लगभग एक घंटे तक ओपीडी में हंगामा चलता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है