Dhanbad News: मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह प्रेम नगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप संचालित एक जुआ अड्डे पर सोमवार की देर शाम जीत की राशि को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्षों के दो लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद जुआ अड्डा संचालक ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया. बताया जाता है कि प्रेम नगर स्थित दो आवासों में काफी दिनों से जुआ अड्डा का संचालन हो रहा है. कुछ दिन पूर्व मधुबन पुलिस ने वहां छापेमारी की थी. उस समय भगदड़ में कई लोग घायल हो गये थे. ग्रामीणों का कहना है कि छापेमारी के बावजूद वहां जुआ अड्डा संचालित हो रहा है. दिनभर असामाजिक व आपराधिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे स्थानीय लोग परेशान हैं. लोगों ने एसएसपी से अविलंब जुआ अड्डे को बंद कराने की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर मधुबन पुलिस ने बताया कि थाना में कोई शिकायत नहीं मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें