Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राम कुमार सिंह ने शिक्षकों की कमी से जूझ रहे कॉलेजों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया है. बुधवार को प्राचार्यों व विवि के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कॉलेजों में शिक्षकों की कमी और उससे हो रही समस्याओं की समीक्षा की. इस दौरान कुलपति ने सभी कॉलेजों से कहा कि यदि किसी कॉलेज में किसी विषय के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, तो वे अन्य कॉलेजों में कार्यरत नीड-बेस्ड शिक्षकों की सहायता से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें. इससे संबंधित विषयों का पाठ्यक्रम समय पर पूरा किया जा सकेगा और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी.
संबंधित खबर
और खबरें