Dhanbad News : अंचलाधिकारी का पुतला दहन मामले में 12 लोगों पर प्राथमिकी

Dhanbad News : अंचलाधिकारी का पुतला दहन मामले में 12 लोगों पर प्राथमिकी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 2, 2025 6:56 PM
an image

Dhanbad News : ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर बाघमारा अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो के पुतले की शवयात्रा निकालने व उसका पुतला दहन करने के आरोप में अंचलाधिकारी ने 12 लोगों के खिलाफ बाघमारा थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायत में कहा है कि बडा पांडेयडीह के जगत महतो, कतरास बाजार के अरविंद सिन्हा, लौहपिट्टी के दिलीप कुमार महतो, हुरसोडीह के विकास कुमार महतो, उजरियाडीह के अजय महतो, खोनाठी के कमल महतो, बिलबेरा के मुसीब अख्तर खान, जोगीडीह के कमल महतो, हरिणा के विकास रजवार, खोनाठी के मणिलाल साव, खानूडीह के विकास महतो एवं शंकर कुमार महतो ने नियम विरुद्ध काम किया है. 29 अप्रैल को कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था. बार-बार धरना प्रदर्शन करने एवं गलत आरोप लगाने से जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है और अंचल कार्यालय की छवि धूमिल हो रही है. शिकायत के आधार पर बाघमारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 21/25 बीएनएस की धारा 127(2), 221, 191(2), 132, 356(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version