Dhanbad News : वासेपुर उप डाकघर में 15.66 करोड़ की अवैध निकासी में प्राथमिकी दर्ज
डाक निरीक्षक की शिकायत पर दर्ज केस में तत्कालीन उप डाकपाल सुमित कुमार सौरभ को बनाया गया आरोपी
By NARENDRA KUMAR SINGH | June 17, 2025 1:20 AM
नया बाजार वासेपुर स्थित उप डाकघर में दो माह के अंदर की गयी 15 करोड़ 66 लाख 68 हजार 957 रुपये की अवैध निकासी के मामले में सोमवार को बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. केंद्रीय अनुमंडल धनबाद के डाक निरीक्षक संतोष कुमार की शिकायत पर तत्कालीन उप डाकपाल सुमित कुमार सौरभ को आरोपी बनाया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सुमित के कार्यकाल के दौरान हुए सभी ट्रांजेक्शन का विवरण निकालने का काम शुरू कर चुकी है.
केके पॉलिटेक्निक पोस्ट ऑफिस मामले में सीबीआइ कर रही जांच :
इससे पहले धनबाद सीबीआइ 16 अप्रैल 2024 को सुमित कुमार सौरभ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. मामला गोविंदपुर के केके पॉलिटेक्निक पोस्ट ऑफिस में हुए 9.38 करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी फंड के घोटाले से जुड़ा था. सीबीआइ इसकी जांच कर रही है. प्राथमिकी में सुमित के अलावा परितोष लकड़ा, शंकर भाटिया व भरत प्रसाद रजक आरोपी बनाये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .