हीरापुर चीरागोड़ा श्मशान रोड की महिला सुनीता देवी के खाते में एक करोड़ से ज्यादा रुपये आने और ट्रांजेक्शन के मामले में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसकी जांच भी शुरू कर दी गयी है. मामले की शिकायत सुनीता देवी ने की थी. उसने बताया था कि अभी भी उस खाते में 12 लाख से ज्यादा रुपये हैं. इसे वह फ्रीज करवा चुकी है. अतुल और नीरज नामक युवक उसके खाते को पुन: चालू कराने का दबाव बना रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस लाइन बाउरी पाड़ा में रहने वाली अरुणा देवी के खाते से ढाई करोड़ के ट्रांजेक्शन मामले प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस उससे संपर्क करेगी. इसके बाद मामले की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें