Dhanbad News : शनिवार को निरसा थाना द्वारा जब्त चार हाइवा पर चार दिन बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के विरोध में मंगलवार को निरसा विधायक अरुप चटर्जी एवं निरसा व्यापार मंडल के निदेशक मधुरेंद्र गोस्वामी ने उपायुक्त धनबाद आदित्य रंजन से मिलकर लिखित शिकायत की. इस दौरान उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया. विधायक अरुप चटर्जी एवं मधुरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि रैक के माध्यम से कोयले की बड़ी मात्रा की हेरा- फेरी हुई है. पूर्व में आठ हाइवा खाली हुई थी. उन्होंने उपायुक्त से पकड़े गए चार हाइवा मालिकों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने एवं इस पूरे मामले की व्यापक जांच के लिए भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय को सूचित करने की मांग की. पत्र की प्रतिलिपि एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी को भी दी गयी है. प्रतिनिधिमंडल में यूनियन प्रतिनिधि यूके गिरी, बिट्टू पांडेय भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें