स्टीलगेट स्थित निर्मल स्वीट्स में गुरुवार की रात आग लग गयी. घटना के बाद स्टीलगेट में अफरा-तफरी मच गयी. घटना रात करीब 10.15 बजे की है. लोगों ने दुकान के मालिक को मामले की जानकारी दी. वहीं अपने स्तर से आग को बूझाने में जुट गये. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. रात के 11.10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन धुंआ का असर रहा कि आसपास भी कुछ दिख नहीं रखा था.
दुकान बंद होने के कुछ देर बाद घटी घटना
मामले की जानकारी मिलने के बाद निर्मल स्वीट्स के मालिक निर्मल दत्ता व उत्तम दत्ता पहुंचे. सरायढेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष संजय सोनी समेत अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे. निर्मल दत्ता ने बताया कि रात करीब 10 बजे दुकान को बंद कर कोलाकुसमा स्थित अपने घर गये थे. घर पहुंचने के बाद कुछ देर बाद ही आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी.
अगल-बगल के दुकान में भरा धुंआ
आग लगने के बाद धुंआ अगल-बगल के दुकानों के साथ ही इलाके में फैल गयी. आग की सूचना मिलने के बाद वहां स्थित सभी दुकानदार पहुंच गये. अपने-अपने दुकानों को खोल कर जांच की. दुकानों में धुंआ भर गया था. देर रात तक भीड़ लगी रही.
पांच लाख से अधिक नुकसान का अनुमान
निर्मल दत्ता ने बताया कि आग लगी में करीब पांच लाख रुपये से अधिक के नुकसान हुआ है. निर्मल ने बताया कि रोजाना की तरह दुकान को रात में बंद कर गये थे. संभावना जताई जा रही है कि शॉट सर्किट से आग लगी होगी. अग्निशमन विभाग की टीम मामले की जांच करेगी. आधी रात के बाद तक लोग दुकान के बाहर जमा थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है