Dhanbad News: कपड़ा दुकान में लगी आग, पांच लाख का नुकसान

Dhanbad News: गोविंदपुर के बलियापुर रोड स्थित मार्केट में हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | July 20, 2025 1:22 AM
an image

Dhanbad News: गोविंदपुर के बलियापुर रोड स्थित मार्केट में हुई घटना Dhanbad News: बलियापुर रोड स्थित कृषि बाजार समिति के मार्केट में कपड़ा दुकानदार इसराइल अंसारी की दुकान में शुक्रवार की रात आग लग गयी. जिसमें छह लाख से भी की संपत्ति खाक हो गयी. बबलू बिस्टु, नासिर अंसारी, दीपक मंडल, नितेश गुप्ता, विनोद साव, सुनील शर्मा, उस्मान अंसारी, शशि साव, आलम सौदागर, कृष्णा विश्वकर्मा ने मार्केट स्थित सार्वजनिक कुआं तथा आशीष माजी के चापाकल से पानी भरकर करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. अनुमान है कि शरारती तत्वों ने जानबूझकर आग लगाई है. आग से इसराइल की दुकान में रखे करीब पांच लाख रुपए मूल्य के रेडीमेड कपड़े, बोलबम की पोशाक, गमछी, करीब हजार पीस छाते, बरसाती प्लास्टिक, सौ से भी अधिक रेनकोट, मच्छरदानी, चटाई आदि समेत फेरीवाले प्यारत अंसारी के करीब एक लाख रुपए मूल्य के मछली मारने के सामान जल गए. भाजपा नेता बलराम साव एवं दिनेश मंडल ने सीओ से पीड़ित दुकानदार को मुआवजा देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version