उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर बेलगड़िया के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सोमवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) टीम की बैठक हुई. इसमें लोगों को मत्स्य पालन व मशरूम कल्टिवेशन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी. डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी ने बताया कि जेआरडीए व डीएमएफटी पीएमयू के संयुक्त प्रयास से बेलगड़िया के दोनों तालाबों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसमें आरएस सिस्टम, हेचरी, स्टोर रूम, वेंडिंग जोन की स्थापना की जायेगी और परिवहन के लिए दो वाहन भी दिये जायेंगे. इस योजना की कुल लागत करीब एक करोड़ रुपये होगी. 20 से 30 लोगों की एक पंजीकृत को-ऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर उन्हें इस प्रोजेक्ट से जोड़ा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें