आइटीआइ धनबाद में गुरुवार को होंडा कंपनी की ओर से दो दिवसीय रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरुआत की गयी.
By ASHOK KUMAR | May 16, 2025 1:59 AM
धनबाद.
आइटीआइ धनबाद में गुरुवार को होंडा कंपनी की ओर से दो दिवसीय रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरुआत की गयी. इसमें इलेक्ट्रिक व इंस्ट्रूमेंट ट्रेड के 45 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. होंडा कंपनी की ओर से आये विशेषज्ञों ने छात्रों को सड़क पर सुरक्षित व्यवहार, ट्रैफिक नियमों का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बचने, गति सीमा का ध्यान रखने आदि जानकारियां दीं. प्रैक्टिकल डेमो व इंटरएक्टिव सेशन के माध्यम से समझाया कि छोटी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सड़क सुरक्षा का पालन न केवल स्वयं की रक्षा करता है, बल्कि दूसरों की जान भी बचाता है. छात्रों ने इस अवसर पर सड़क सुरक्षा को लेकर अपने अनुभव साझा किये. संकल्प लिया कि वे स्वयं नियमों का पालन करेंगे, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. मौके पर संस्थान के प्रभारी उपेंद्र सिंह, अमन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .