Dhanbad News : पीएम किसान सम्मान निधि के मृत लाभुकों के सत्यापन को बलियापुर पहुंचीं जिला स्तरीय जांच कमेटी

अपर समाहर्ता बोले-मृतकों के खाते की जांच कर निकासी पर लगायी जायेगी रोक

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 29, 2025 2:10 AM
feature

मृत लाभुकों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जाने के मामले की जांच के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी ने बुधवार को बलियापुर अंचल कार्यालय पहुंची. धनबाद के अपर समाहर्ता विनोद कुमार के नेतृत्व में जांच टीम ने बलियापुर के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर मृत लाभुकों का सत्यापन किया. मामले में अपर समाहर्ता श्री कुमार ने बताया कि सभी मृतकों के खाते की जांच कर सर्वप्रथम खाता से निकासी पर रोक लगायी जायेगी. साथ ही जांच की जायेगी कि लाभुक की मृत्यु के बाद कितनी राशि उनके खाते में गयी है. उक्त राशि वापस सरकार के खाते में ट्रांसफर की जायेगी. उन्होंने बताया कि जांच का मुख्य बिंदु यह है कि यदि मृतक के खाते में गयी राशि को किसी व्यक्ति या उसके परिजन द्वारा निकासी कर ली गयी है, तो यह आपराधिक मामला बनेगा. उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. जांच टीम के साथ बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, एलडीएम धनबाद, जिला कृषि पदाधिकारी धनबाद, डीपीएमयू, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

मृतक के खाते को किया जा रहा होल्ड :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version